Jaunpur news एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के 78वें स्थापना दिवस पर भव्य जुलूस और जनसभा का आयोजन

Share

एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के 78वें स्थापना दिवस पर भव्य जुलूस और जनसभा का आयोजन

बदलापुर, जौनपुर |
मेहनतकश वर्ग की क्रांतिकारी पार्टी, एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व पुरानी बाजार बाग (सुलतानपुर रोड) से एक सुसज्जित जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

जुलूस के दौरान प्रतिभागियों ने देश में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, सांप्रदायिकता और जातिवाद पर आधारित राजनीति, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, किसान विरोधी नीतियों, बिजली संशोधन अधिनियम 2023, मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं, शिक्षा के निजीकरण और साम्प्रदायिकीकरण को बढ़ावा देने वाली नई शिक्षा नीति 2020, तेजी से बढ़ते अपराध, विफल कानून व्यवस्था और हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ जोरदार नारे लगाए।

मुख्य वक्ता कॉमरेड शंकर घोष (केंद्रीय समिति सदस्य, एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट)) ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार बदलने से आम जनता की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा सभी पार्टियाँ पूंजीपतियों के हितों की ही रक्षा करती हैं और उनकी नीतियों में कोई मौलिक अंतर नहीं है।

कॉमरेड घोष ने पार्टी के संस्थापक कॉमरेड शिवदास घोष के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता आंदोलन के फल को राष्ट्रीय पूंजीपति वर्ग ने हड़प लिया और राजसत्ता पर काबिज हो गया, जिससे शोषणहीन समाज की स्थापना नहीं हो सकी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार और राजसत्ता अलग-अलग चीजें हैं — केवल सरकार बदलने से राजसत्ता नहीं बदलती। जब तक पूंजीवादी राजसत्ता को समाप्त कर मजदूर-किसान की सत्ता स्थापित नहीं होती, जनता की वास्तविक मुक्ति संभव नहीं है।

कॉमरेड घोष ने जोर देकर कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए देशभर में व्यापक जनांदोलन खड़ा करना होगा, और एस.यू.सी.आई. (कम्युनिस्ट) इसी दिशा में निरंतर संघर्ष कर रही है। वर्तमान में पार्टी का संगठन 24 राज्यों में फैल चुका है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड जगन्नाथ वर्मा (राज्य कार्यालय सचिव, एस.यू.सी.आई. (सी), पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने की तथा संचालन कॉमरेड रविशंकर मौर्य (राज्य सचिव, एस.यू.सी.आई. (सी), पूर्वी उत्तर प्रदेश) ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण कॉमरेड बेचन अली ने दिया।

इस अवसर पर कॉमरेड हीरालाल गुप्त, अशोक कुमार खरवार, शैलेन्द्र कुमार, राजवेन्द्र सिंह, जयप्रकाश मौर्य, हरिशंकर मौर्य, रामकुमार यादव, विजयानंद तिवारी, कमलेश सिंह, मिथिलेश मौर्य, दिलीप कुमार खरवार, मकरध्वज चौहान, मुन्ना शर्मा, प्रमोद कुमार शुक्ल, मोहन राय, ज्ञानती देवी, मीता, अंजली, पूनम, अनीता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।


About Author