Jaunpur news अब जुलूस में बिना सूचना नहीं बजेंगे डीजे, पुलिस ने नोटिस देकर किया आगाह

अब जुलूस में बिना सूचना नहीं बजेंगे डीजे, पुलिस ने नोटिस देकर किया आगाह
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, बाजारों और गांवों में डीजे संचालन करने वालों के साथ रविवार को जफराबाद पुलिस ने एक अहम बैठक आयोजित की। इस बैठक में डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराया गया।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने मीटिंग में उपस्थित डीजे संचालकों को बताया कि डीजे की ध्वनि सीमा कोर्ट के आदेशानुसार निर्धारित रहेगी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को भी सभी को विस्तार से समझाया गया।
एसपी के निर्देशानुसार, डीजे संचालकों को किसी भी जुलूस या कार्यक्रम में डीजे बजाने से पहले संबंधित बुकिंग की जानकारी स्थानीय पुलिस को देनी होगी। साथ ही, डीजे की ध्वनि सीमा और अन्य नियमों की जानकारी भी पुलिस को उपलब्ध करानी अनिवार्य होगी।
मीटिंग में यह भी सख्त हिदायत दी गई कि अश्लीलता भरे गाने नहीं बजाए जाएंगे। साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थलों के पास डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगी।
इस मौके पर उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय, विपुल राय, अम्बेश सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।