January 24, 2026

Jaunpur news शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

Share

news desk


शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक युवती से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा शादी का झांसा देकर पांच वर्षों तक एक युवती के साथ दुराचार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 26 वर्षीय युवक गांव की ही अपनी हम उम्र युवती के संपर्क में आया। दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। युवक ने युवती को शादी का आश्वासन देकर कई वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। युवती के कई बार शादी के लिए दबाव बनाने के बावजूद युवक टालमटोल करता रहा।

बताया जाता है कि करीब चार महीने पूर्व इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच थाना परिसर में पंचायत भी हुई थी। उस समय भी युवक ने युवती से शादी करने की बात स्वीकार की थी। इसके बावजूद उसने विवाह नहीं किया और युवती को धोखा देता रहा।

थक-हारकर पीड़िता ने न्याय के लिए पुलिस की शरण ली और युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुराचार समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी युवक कस्बे के नावघाट मोड़ के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के प्रति सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है तथा मामले में तेजी से चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है।


About Author