Jaunpur news पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला:- इंदु सिंह

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
पहलगाम आतंकी हमला भारत की अस्मिता पर हमला:- इंदु सिंह
आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए व्यापार मंडल जौनपुर का सरकार को पूर्ण समर्थन:- शकील अहमद
जौनपुर।
Jaunpur news जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 नागरिकों के लिए ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जौनपुर ने शोकसभा आयोजित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान व्यापारियों ने अपने गम और गुस्से का इज़हार किया।
व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु की अध्यक्षता में ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब के प्रतिष्ठान पर रविवार को व्यापारियों ने
जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हमले की निंदा की और मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने कहा कि पाकिस्तान की घिनौनी साजिशों ने भारत की अस्मिता पर हमला किया है। जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जौनपुर के सम्मानित व्यापारियों की ओर से इस हमले की जवाबी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
प्रांतीय मंत्री शकील अहमद ने शोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या पर पूरा देश गम और गुस्से में है, ऐसे में ज़िला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जौनपुर आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सरकार के साथ है।
शोकसभा को नगर महामंत्री आलोक रंजन सिन्हा व युवा व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने भी संबोधित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के
सभी उपस्थित सदस्यों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूर्णीय और असामयिक क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
लोगों ने शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
इस अवसर पर ज़िला कोषाध्यक्ष उमेशचंद गुप्त, नगर कोषाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार साहू, राजेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, अब्दुल वहाब, साजिद अनवार, भगेलू सेठ, कृपानाथ सेठ बल्ला विनय जायसवाल, ताज मोहम्मद, अमर सेठ सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
शोकसभा का संचालन ज़िला महामंत्री आरिफ हबीब ने किया।