Jaunpur news खेतासराय में पुलिस ने किया फ्लेग मार्च

रिपोर्ट इंद्रजीत सिंह मौर्य
खेतासराय में पुलिस ने किया फ्लेग मार्च
पड़ोसी जनपद के बॉर्डर पर पुलिस हुई अलर्ट
खेतासराय।
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खेतासराय पुलिस टीम ने शुक्रवार को कस्बे में फ्लैग मार्च किया। भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च में निकले थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील बॉर्डर वाले गांवों मेवभी विशेष चेकिंग शुरू कर दिया है। उन्होंने गांव के प्रबुद्ध नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और चौकीदारों के माध्यम से
आमजन से हर संभव सहयोग करने और अमन चैन बनाये रखने पर चर्चा की।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के निर्देशन में
खेतासराय कस्बा, मानीकला,
जमदहा, जैगहा बाजार और पड़ोसी जनपद आजमगढ़ बॉर्डर के सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील इलाकों में व्यापक फ्लैग मार्च करके पुलिस ने आमजन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस संबंध में खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा भावना पैदा करने एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
बॉक्स
जम्मू कश्मीर की घटना के मद्देनजर प्रशासन सतर्क
जौनपुर। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के बाद से उत्तर प्रदेश में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम डॉ दिनेश चंद, एसपी डॉ कौस्तुभ के निर्देशन में जिले भर में सभी सक्रिल के अधिकारियों को भी पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।
हालात पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक के साथ एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील किया है कि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए।