Jaunpur news 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए दफ्तर पर धरना देंगे शिक्षक

Share

14 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए दफ्तर पर धरना देंगे शिक्षक

शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए सिर्फ संघर्ष एक मात्र विकल्प – अरविंद

जौनपुर ।
Jaunpur news शिक्षकों की लंबित समस्याओं व मांगो को लेकर प्रदेश कार्यसमिति के निर्णयोपरांत उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बीएसए कार्यालय पर एक मई को
प्रदर्शन कर धरना देंगा।
अपने आंदोलन की सफलता के लिए शुक्रवार को शिक्षक नेताओं ने कैंप कार्यालय में प्रेसवार्ता कर आगे की रणनीति बताई।
उन्होंने कहा कि आंदोलन की सफलता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष शिक्षक नेता अरविंद शुक्ला ने बताया कि
एक मई को प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की भांति जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पूर्वाहन 10 बजे से दोपहर तक शिक्षकों द्वारा अवकाश लेकर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया जाएगा ।
बेसिक शिक्षकों के 14 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से 2004 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों की पुरानी पेंशन की बहाली , मेमोरेंडम के बावजूद 2004 विशिष्ट बीटीसी बैच एवं बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन की बहाली , वर्षों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र संपादित करना, सभी प्रकार के अंतर्जनपदीय एवं अंतः जनपदीय स्थानांतरण , सभी शिक्षकों के लिए सामूहिक बीमा 10 लाख करना , विद्यालय संचालन अवधि टाइम एवं मोशन के अनुसार ग्रीष्म कालीन प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 तक कार्यअवधि ( 5 घंटे किया जाना) जरूरी है।

उन्होंने बताया कि विकलांग शिक्षको हेतु दिव्यांग वाहन भत्ता हेतु आदेश निर्गत करना आदि मांगे शामिल है।
शिक्षकों की समस्याएं काफी दिनों से लंबित है।
जिसका निराकरण न होने से शिक्षक आक्रोशित है । इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पास संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है ।
शिक्षकों ने आगामी एक मई को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है ।
जिला मंत्री रवि चंद्र यादव ने सभी ब्लॉकों के शिक्षक पदाधिकारी अपने ब्लॉक के बैनर के साथ सैकड़ों की संख्या में धरना में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद करें।
कोषाध्यक्ष रामदुलार ने कहा कि शिक्षकों के हित में संघर्ष जारी रहेगा जब तक कि मांगे नहीं मानी जाती है। शिक्षको के प्रति सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़े।
इस अवसर पर समस्त परिषदीय शिक्षकों से अपील की गई कि वे अपनी मांगों के लिए अधिक से अधिक संख्या में अवकाश लेकर धरना में पहुंचे ।

बॉक्स
जिले भर के शिक्षकों का होगा जमावड़ा
जौनपुर।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि इस बार होने वाला धरना ऐतिहासिक होगा।
चिलचिलाती धूप और गर्मी में भी शिक्षक साथी अपने हक के लिए विद्यालयों में अवकाश लेकर यहां उपस्थित रहेंगे। इसके लिए बड़े पैमाने पर जनसंपर्क किया जा रहा है।

About Author