Jaunpur news साल्वेशन हॉस्पिटल में कश्मीर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण कर दी पर्यावरण सुरक्षा की सीख

साल्वेशन हॉस्पिटल में कश्मीर हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण कर दी पर्यावरण सुरक्षा की सीख
Jaunpur news जौनपुर, कंधरपुर – कश्मीर में हुए हालिया हमले के पीड़ादायक समाचार के बाद साल्वेशन हॉस्पिटल, कंधरपुर जौनपुर द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कार्यक्रम की अगुवाई हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने की। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को याद रखना और उन्हें सम्मान देना हम सभी का कर्तव्य है।
इस अवसर पर वाराणसी कैंट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के कर-कमलों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में साल्वेशन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रतीक श्रीवास्तव, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, वन विभाग के डीएफओ श्री सरफराज अहमद, एसडीओ जौनपुर श्री हरिओम श्रीवास्तव, बक्सा रेंज की श्रीमती रीता तिवारी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साल्वेशन हॉस्पिटल परिवार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करता है, बल्कि सामाजिक एवं पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भी मिसाल पेश करता है।
कार्यक्रम में मौजूद जनसमुदाय ने देशप्रेम और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता का संदेश प्राप्त किया।