थाने में युवक की पिटाई के मामले में एसपी का बड़ा एक्शन, दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित

Share

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाने के अंदर युवक के साथ दरोगा द्वारा की गई बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए दरोगा विनोद मिश्रा सहित कुल तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसपी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की गई थी, जिसमें पुलिसकर्मियों की लापरवाही और अमानवीय व्यवहार की पुष्टि हुई है। इसके बाद संबंधित पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

इस कार्रवाई से जिलेभर में पुलिस विभाग को सख्त संदेश गया है कि आमजन के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून के दायरे में रहकर ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल, मामले की जांच जारी है और उच्चाधिकारियों की निगरानी में आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

About Author