Jaunpur news पत्रकारों ने बैठक कर पहलगाम में हुई हत्या पर जताया शोक

Share

पत्रकारों ने बैठक कर पहलगाम में हुई हत्या पर जताया शोक

Jaunpur news जौनपुर (केराकत)। पहलगाम में पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में बुधवार को कबूलपुर बाजार में पत्रकारों की एक शोकसभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उमेश मिश्र ने की। इस दौरान सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संवेदना व्यक्त की।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस दुखद घटना से पत्रकार समाज आहत है और पूरे देश के पत्रकार केंद्र सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने मांग की कि घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

बैठक में उमेश मिश्र, अखिलेश सिंह, विनय श्रीवास्तव, उमाकांत गिरी, बृजनंदन स्वरूप, विवेक सिंह, अंकित श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद, पंकज मिश्र, संजय यादव, नीरज सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन अंकित श्रीवास्तव ने किया।


About Author