Jaunpur news जौनपुर की बेटी आस्था सिंह का आईएएस में हुआ चयन

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर की बेटी आस्था सिंह का आईएएस में हुआ चयन

घर पर उत्सव का माहौल बधाई देने वालों का लगा तांता

Jaunpur news जौनपुर। जिले के डोभी ब्लाक क्षेत्र के कुशहा गांव निवासी बृजेश सिंह की पुत्री आस्था सिंह का चयन आईएएस में हुआ है। उसे 61 वीं रैंक प्राप्त हुई है।
यह जानकारी मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस बेटी के घर उत्सव का माहौल हो गया।
आस्था के पिता बृजेश सिंह श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी से एमएससी करने के बाद हरियाणा के पंचकूला में स्थित फार्माच्यूटिकल्स कंपनी में क्वालिटी हेड के पद पर कार्यरत हैं।
। उनकी मां शालिनी सिंह भी पीजी कॉलेज की छात्रा रही है।आस्था पिता के साथ ही रहकर पढ़ाई की है।
वह शुरू से ही मेधावी रही है।
वर्तमान में हरियाणा में पीसीएस अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। आईएएस में चयन की जानकारी मिलते ही प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में महाविद्यालय में बैठक कर आस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी गई।
इस अवसर पर प्रो. आलोक कुमार सिंह, प्रो . रमाशंकर सिंह, प्रो. रवींद्र कुमार सिंह, प्रो.अभिमन्यु यादव प्राचार्य कूबा महाविद्यालय आजमगढ़, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। इसके अलावा क्षेत्र के डा. ए के सिंह ,डा. नरसिंह बहादुर सिंह, प्रधान संजय सिंह, राम दयाल सिंह, शिवमूरत कालेज फार्मेसी के प्रबंधक अमित सिंह समेत अन्य लोगों ने आस्था सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मिठाई बांटी औऱ बधाई दी है।

About Author