Jaunpur news श्री राम के फोटो पर कमेंट करने वाला गिरफ्तार

श्री राम के फोटो पर कमेंट करने वाला गिरफ्तार
हिंदू संगठनों के विरोध पर हुई त्वरित कार्रवाई
गौराबादशाहपुर जौनपुर ।
Jaunpur news जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचेवरा मीरपुर के रहने वाले एक युवक ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के पोस्ट पर कमेंट कर दिया । जब इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं को हुई
तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की ।
उच्च अधिकारियों का फोन घनघनाते ही गौराबादशाहपुर थाना पुलिस हरकत में आई।
हिंदू समाज के खिलाफ अभद्र पोस्ट करने वाले
आरोपी युवक को छापेमारी कर पुलिस ने दबिश दे कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार निवासी मीरपुर पचेवरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर गन्दा कमेंट किया। जब इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो उक्त युवक को हिरासत में ले लिया गया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय का कहना है कि आरोपित युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया है।