Jaunpur news पुलिस ने दो घटनाओं में 9 गिरफ्तार

Share

कार ओवर टेक करने और पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट की दो घटनाओं में नौ गिरफ्तार।
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी और कादीपुर गांव में दो विभिन्न बातों को लेकर सोमवार की शाम को मारपीट की घटना हुई।जिसमें पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्र के इमलों पांडेय पट्टी गांव में कार ओवर टेक करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। वही कादीपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। जिसमें कादीपुर गांव के सूरज कुमार, राहुल, किशन लाल, खुशबू, मनीष कुमार एवं इमलों पांडेय पट्टी के छोटे लाल, प्रमोद बिंद,शनि कुमार व मदन को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।
थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि इमलों और कादीपुर और इमलो पाण्डेयपट्टी गांव में हुए विवाद में कुल नौ लोगों को हिरासत में लिया गया।सभी का शांति भंग में चालान कर दिया गया है।

About Author