Jaunpur news कचरा की बाल्टी रखकर फोटो खींचने का नगरवासियों ने किया विरोध, वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

Share

कचरा की बाल्टी रखकर फोटो खींचने का नगरवासियों ने किया विरोध, वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

-सभासद ने लगाया गंभीर आरोप नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई के कहने पर सफाई कर्मी व कचरा उठाने वाली गाड़ी को रामपुर वार्ड से हटाया गया।

Jaunpur news जौनपुर-जिले का नगर पंचायत कजगांव एक बार फिर अपने फर्जी कारनामों के चलते बना चर्चा का विषय बन गया है। बता दें कि उक्त नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो रामपुर में कचरे की बाल्टी रखकर उसका फोटो खीचें जाने का नगर वासियों से जमकर किया विरोध,जिसका विडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

उक्त वायरल वीडियो बारे में जब वार्ड सभासद अरविन्द प्रजापति से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारी कचरा के लिए दो बाल्टी लेकर वार्ड में आये थे और वहीं दोनों बाल्टी लोगों के घरों के सामने रख-रख कर बाल्टी वितरण की खानापूर्ति हेतु फोटो खींच रहे थे। नगर पंचायत कचगांव के इस कारनामें का नगर वासियों ने जमकर विरोध करने लगे। जब इसकी सूचना हम सभासद को हुई तो हम भी मौके पर पहुंच गये। जब नगर पंचायत कर्मियों से पूछा गया कि वे लोगों के घरों के सामने एक ही रख-रख फोटो क्यों खींच रहे हैं, तो उन सभी कर्मचारियों ने कहा कि पूर्व में सभी लोगों को बाल्टी दिया गया है परन्तु लोग उसमें घरों के बाहर कचरा रखने की बजाय अपने निजी घरेलू कार्यों में उसका उपयोग कर रहे हैं। पूर्व में बाल्टी वितरण की बात सुनते ही नगरवासी व सभासद पंचायत कर्मियों पर भड़क उठे और कहा कि नगर पंचायत कर्मी सरासर झूठ बोल रहे हैं। इस वार्ड के किसी भी नगरवासी को आज तक एक भी बाल्टी नहीं वितरित की गई है। बाल्टी वितरण की बात पूरी तरह झूठ है। फर्जी कचरा बाल्टी की फोटो खिचने के विवाद का वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सभासद ने यह बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष का भाई दबंग किस्म का व्यक्ति है।उसने नगर पंचायत के ईओ और चेयरमैन से कहकर वार्ड संख्या दो रामपुर के सभी सफाई कर्मी को वहां से हटवा दिया है। यहां तक कि कचरा ढोने वाली गाड़ी को भी इस वार्ड से हटवा दिया गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है। सभासद ने कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष का जो भाई है वह हमेशा इस वार्ड में तरह-तरह का व्यवधान उत्पन्न करता रहता है। यहां सरकार की मंशा व नगरीय स्वच्छता मिशन के विपरीत कार्य किया जा रहा है।

About Author