Jaunpur news मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल का प्रथम बैच निकला

Share

मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल का प्रथम बैच निकला

जूनियर ने सीनियरों मेडिकल छात्रों को दी विदाई

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

Jaunpur news जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्दीकपुर में पैरामेडिकल छात्रों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया । मेडिकल छात्रो का पहला बैच अपना पठान-पाटन पुर्ण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्रिंसिपल डॉ. रुचिरा शेट्टी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा आज का दिन एक नई शुरुआत का संकेत है। इसमें जो भी मेडिकल छात्र अनुशासित सेवा और मानवता के मूल्यों को सीखा है ऐसे ही आगे भी सेवा भाव से जीवन प्रभावित करते रहेंगे और मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करेंगे । चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.ए. जाफरी ने कहा कि चिकित्सा सेवा में अपने सपनों को साकार करिए, समाज की सेवा में अपना योगदान दीजिए। डॉ विनोद वर्मा छात्रों को सफलता के मार्ग पर जाने की नसीहत दी। इसके पूर्व जूनियर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें नृत्य गीत नाटक भाषण प्रस्तुत किया और सीनियर्स के विदाई के अंतिम पल पर माहौल को भाव विभोर कर दिया। सीनियर छात्रों ने भी अपने अनुभव को जूनियर से साझा किया। इस मौके पर डॉ भारती यादव ,डॉ उमेश सरोज, डॉ राजश्री यादव, डॉ चंद्रभान, डॉ हमजा अंसारी, डॉ आदर्श ,डॉ मुदित चौहान ,डॉ पूजा पाठक, डॉ पंकज कुमार ,डॉ प्रियंका सिंह, डा राजा तम्मा राव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रमनि चौहान ने किया।

About Author