Jaunpur news विद्युत शार्ट सर्किट से पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी आग,लाखो का नुकसान

Share

विद्युत शार्ट सर्किट से पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी आग,लाखो का नुकसान
Jaunpur news जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के बन्दीपुर स्थित एक पेट्रोल टँकी के कार्यालय में पर शुक्रवार शाम को शार्ट सर्किट से आग लग गयी।आग लगने से लाखो रुपये का नुकसान हुआ।
राजमार्ग पर स्थित राज देवी ऑटो सप्लाई के ऑफिस में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी ।देखते ही देखते आग ने ऑफिस के इलेक्ट्रिक केबल, फर्नीचर, लैपटॉप, कंप्यूटर, एयर कंडीशनर आदि को जलाकर राख कर दिया।पेट्रोल पंप पर रखे अग्निशमन सिलेंडरों की मदद से स्टॉप के लोगों ने आग पर काबू पाया।अन्यथा आग और भयानक रूप धारण कर लेती तो बड़ी घटना भी हो सकती थी।
हालांकि आग बुझने के बाद अग्निशमन का वाहन भी पहुंच गया था।

About Author