October 21, 2025

Jaunpur news एसपी ने मड़ियाहूं कोतवाली का किया निरीक्षण

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

एसपी ने मड़ियाहूं कोतवाली का किया निरीक्षण

अभिलेख, बन्दियों के हवालात, बैरक, सीसीटीवी कैमरे का किया निरीक्षण

Jaunpur news जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं तहसील में समाधान दिवस पर जनता की शिकायतें सुन रहे पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ शनिवार को अचानक कोतवाली पहुंच गए । उनके पहुंचते ही वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों अन्य के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगी। थाने के पहरा, दीवान से लेकर अर्दली तक मय वर्दी, टोपी और सीधी मुद्रा में एकदम खड़े रहे। सबकी निगाहें बस महकमें के बड़े अफसर पर टिकी हुई थी।
एसपी डॉ कौस्तुभ ने कोतवाली परिसर में रखे गए सभी महत्वपूर्ण अभिलेख मंगाए। पुराने इनामी अपराधियों की सूची, हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर में पाबंद और अदालत से धारा 82 व धारा 83 के संबंध में की गई रिपोर्ट तलब किया तो थाने में मौजूद सभी के चेहरे का रंग देखते ही बन रहा था।
हालांकि पहले से यहां सभी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई थी । साफ-सफाई से लेकर चुने का छिड़काव, पीने के लिये आरो का फिल्टर वाला पानी, औऱ दीवार पर पड़ी पड़ी पान की पीके सब कुछ दुरुस्त कर लिया गया
था ।
बावजूद इसके कोतवाली परिसर के सभी छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों की सांसे अटकी हुई थी ।
उन्हें इस बात का डर था की कही महकमें के बड़े कप्तान किसी मामले में सीधे हमसे पूछताछ न कर ले।
घंटे भर तक चली सूक्ष्म जांच में काफी कुछ दुरुस्त मिला। फिर भी पुलिस अधीक्षक ने जो खामियां थी उसे और बेहतर करने का निर्देश भी दिया।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश अन्य उपस्थित रहे।

About Author