Jaunpur news शारदा संगोष्ठी में बच्चों ने खूब दिखाई प्रतिभा

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
शारदा संगोष्ठी में बच्चों ने खूब दिखाई प्रतिभा
ब्लॉक का सबसे अव्वल विद्यालय साबित हो रहा है सरायख्वाजा
जौनपुर।
Jaunpur news जिले के करंजाकला विकासखंड अंतर्गत कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सरायख्वाजा में गुरुवार को
विद्यालय का भव्य वार्षिकोत्सव, शारदा संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहां बच्चों ने हास्य व्यंग, एकांकी नाटक, कव्वाली, गीत संगीत के माध्यम से समाज को जागरूक करते हुए अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया।
संगोष्ठी में विद्यालय के प्रतिभाशाली 25 बच्चों को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
क्षेत्र के अभिभावकों से आह्वान किया गया कि अपने बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में कराएं।
समारोह के मुख्य अतिथि सन्तोष कुमार सिंह (अध्यक्ष) सहकारी समिति कुहियां ने कहा कि यह विद्यालय पूरे ब्लॉक में सबसे अव्वल साबित हो रहा है। यहां के बच्चों का भविष्य बेहतर है । यहां के शिक्षक इतनी ईमानदारी और मेहनत के साथ विद्यालय और यहां के बच्चों को सवारने में लगे हैं वह बहुत ही सराहनीय है।
मुख्य अतिथि के हाथों बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल ने विद्यालय के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को नोटबुक तथा पेन वितरित किया गया। छात्र/छात्राओं को प्रगति-पत्र तथा निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित किया गया।
कार्यक्रम में नोडल संकुल डॉ राजीव मयंक ने कहा कि इस विद्यालय ने बहुत कम समय में बेहतर प्रगति किया है । भविष्य में और अच्छा परिणाम यहां देखने को मिलेगा।
इसके पहले मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद प्रकाश सिंह, संजय कुमार गौतम, रणंजय सिंह यादव, किरण विश्वकर्मा, श्वेता सिंह, पूजा देवी, नीरज कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव, पिंकी, नम्रता (प्रशिक्षु) ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
इस मौके पर समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री, रसोइया, अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में
प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद प्रकाश सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।