Jaunpur news गोवध करने वाले तीन गिरफ्तार, 5 तस्कर मोके से फरार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

गोवध करने वाले तीन गिरफ्तार, 5 तस्कर मोके से फरार

एक पिकअप समेत चार बाइक, 6 गोवंश बरामद

जौनपुर।
Jaunpur news जिले की जलालपुर पुलिस टीम ने गुरुवार को अंतर्जनपदीय गौ तस्कर तस्करों के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर, एक पिकअप, चार बाइक छह गोवंश , चाकू अन्य हथियार बरामद किया है ।
जबकि छह तस्कर मौके से फरार हो गए हैं।
जिले के जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने उप निरीक्षक राकेश राय, राम अवतार यादव, अभिमन्यु राय,
व पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के ग्राम बदलपुर में
मुखबिर की सूचना पर शनि सिंह की पाही पर छापेमारी की ।
इस दौरान वहां कुछ गोवंश को पकड़ कर वध करने हेतु बंगाल, बिहार ले जाने के लिए इकठ्ठा किया गया था
इसको देखकर तस्कर भागने लगे । फिर पुलिस ने घेराबंदी कर ललकारते हुए गोतस्करो को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा । तभी वह पुलिस वालो को देख कर गोतस्करो ने निशाना बनाकर पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया ।
फिर भी पुलिस ने घेराबंदी करके तीन बदमाशों को पकड़ लिया।
जिसमे चालक सीट पर बैठा रंगीले उर्फ संजय पुत्र दरोगा सोनकर निवासी पचपेडवा थाना अली नगर जनपद चन्दौली , रवि यादव पुत्र बल्ली यादव निवासी कोरी थाना अली नगर जनपद चन्दौली
और जय प्रकाश उर्फ जे0पी0 पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर को पकड़ लिया गया।
पुलिस ने दावा किया कि फरार पांचअभिक्तों में
शनि सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी बदलपुर थाना जलालपुर, दरोगा उर्फ विकाश पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी दयालपुर थाना अली नगर जनपद चन्दौली, सोनू सोनकर पुत्र बाबू लाल सोनकर निवासी रेमा थाना अली नगर जनपद चन्दौली, सैफ पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जौनपुर व सद्दाम पुत्र अज्ञात पता अज्ञात गाडी छोडकर भागने में सफल हो गये।
पुलिस ने सभी तस्करों के खिलाफ आईपीसी की धारा धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 109(1)3(5) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

About Author