January 23, 2026

Jaunpur news आठ गाय व दो बैल को पुलिस ने वाहन सहित पकड़ा,चालक फरार

Share

आठ गाय व दो बैल को पुलिस ने वाहन सहित पकड़ा,चालक फरार
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के राजमार्ग पर नेवादा अंडरपास के नजदीक गुरुवार को पुलिस ने एक पिकप में गोकशी के लिये ले जाये जा रहे आठ गायों व दो बैलों को वाहन सहित पकड़ लिया।हालांकि चालक भाग निकला।
थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से एक पिकप में आठ गाय व दो बैलों को पिकप में भरकर पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते ही वे मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।उन्होंने जब घेरेबंदी करके पिकप को रुकवाने का प्रयास किया तब चालक तेज रफ्तार से पुलिस टीम की तरफ वाहन का रुख किया।दीवान विपुल राय ने भाग कर अपनी जान बचाया।चालक वाहन छोड़कर भाग निकला।पुलिस ने पिकप सहित गाय बैलों को थाने के आयी।

About Author