Jaunpur news पाक्सो एक्ट के आरोपित समेत दो गिरफ्तार

पाक्सो एक्ट के आरोपित समेत दो गिरफ्तार
शाहगंज मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने की कार्रवाई
जौनपुर।
Jaunpur news जिले की शाहगंज और मुंगराबादशाहपुर पुलिस टीम ने बुधवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है । इनमें एक आरोपी की गिरफ्तारी शाहगंज कोतवाली पुलिस ने किया है । दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने किया है।
जिले की शाहगंज कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो एक्ट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सर्वेश कुमार उर्फ करिया पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी भदसर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने यह गिरफ्तारी शाहगंज कोतवाली गेट के पास से किया है।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार शामिल रहे।
उधर एक अन्य मामले में जिले की मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
मुंगराबादशाहपुर के उप निरीक्षक गंगासागर मिश्र ने बताया कि प्रदीप पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी ग्राम चका जयपालपुर थाना मुंगराबादशाहपुर बताया जाता है। उसके खिलाफ परिवार न्यायालय द्वारा शशि कला बनाम प्रदीप के मुकदमे में वारंट जारी किया गया था।