Jaunpur news सपा नेता पप्पू मौर्य समेत चार के खिलाफ मुकदमा

Share

सपा नेता पप्पू मौर्य समेत चार के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर।
Jaunpur news सपा नेता पप्पू मौर्य समेत चार के खिलाफ मुकदमा

जौनपुर सदर सीट से विधानसभा लड़ चुके हैं पप्पू मौर्य

आरोप. पीएम आवास दिलाने के नाम पर सपा नेता ने करोड़ों की जमीन का किया खेल

जौनपुर।
Jaunpur जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने सीजेएम जौनपुर के आदेश पर सपा नेता तेज बहादुर उर्फ पप्पू मौर्य समेत चार लोगों के खिलाफ करोड़ों की जमीन का धोखाधड़ीं करके मोवाहिदानामा कराने के मामले में बीती रात मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक ने कहा आरोपी में एक विधानसभा चुनाव लड़ चुके काफी रसूखदार हैं । इस बार पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
नगर कोतवाली क्षेत्र के भंवराजीपुर निवासी राजेंद्र मौर्य पुत्र त्रिवेणी मौर्य ने 156 (3) के तहत न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया किं तेज बहादुर उर्फ पप्पू मौर्य व उनके अन्य साथियों मुझे पीएम आवास, वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के नाम पर हमारी एक करोड़ 43 लाख रुपए मालियत वाली जमीन का फर्जी तरीके से धोखाधड़ी करके का मोवाहिदानामा करा लिया। पीड़ित का आरोप है कि जब हमने सपा नेता पप्पू मौर्य से कारण पूछा तो हमको और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे।
30 जनवरी 2024 को जब नकल निकाल कर देखा गया तो पता लगा कि उस जमीन मोवाहिदानामा
करा ली गई है। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जाए। आरोपित लोग एक पार्टी से जुड़ा होने के नाते काफी रसूखदार माने जाते हैं। इसलिए पुलिस मुकदमा दर्ज करने में हीला हवाली कर रही थी।
लेकिन जब न्यायालय के आदेश का प्रकरण आया तो
सत्यम शिव मौर्य पुत्र शोभनाथ मौर्य निवासी उमरपुर, सपा नेता तेज बहादुर उर्फ पप्पू मौर्य पुत्र राम स्वारथ मौर्य निवासी सुल्तानपुर हाय, योगेश कुमार मौर्य पुत्र राम निहोर मोर्य निवासी कुत्तुपुर थाना सरायख्वाजा, वीरेंद्र कुमार मौर्य पुत्र रमेश मौर्य निवासी भंवराजीपुर थाना नगर कोतवाली के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्र ने बताया कि आरोपी तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू जो कि जौनपुर सदर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके साथ काफी रसूखदार लोग जुड़े हैं। उनके खिलाफ पहले भी जमीन के मामले में जलसाजी करने की कई शिकायतें आ चुकी हैं । इस बार शासन के निर्देश पर ऐसे लोगों को चिन्हित करके पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

बॉक्स
पेंशन व आवास दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
जौनपुर।
पीड़ित राजेंद्र मौर्य ने मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि तेज बहादुर मौर्य उर्फ पप्पू मौर्य जिनका पेशा भूमि व्यवसाय है। वह अपने कुछ साथियों के साथ मेरे घर आए और मुझे प्रधानमंत्री आवास और वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के लिए अपने गाड़ी में बैठाकर रजिस्ट्री दफ्तर ले गए।
पीड़ित ने स्वीकार किया कि मैं और मेरा बेटा गोलू अशिक्षित अनपढ़ हूं। मेरा बेटा गोलू मौर्य जो कुछ गलत संगत में पड़ने के कारण वह भी पप्पू मौर्य के लोगों के साजिश में आ कर उनके साथ इस कार्य में शामिल हो गया था।

बॉक्स
पत्नी ने अंगूठा की स्याही से की पहचान
जौनपुर। पीड़िता की पत्नी सुशीला देवी बताया कि हमने अंगूठा में लगे स्याही के आधार पर जब परिवार वालों और रिश्तेदारों को बताया तो तब रजिस्ट्री दफ्तर व अन्य स्थानों पर छानबीन की गई। तब पता चला कि पप्पू मौर्य ने करोड़ों की जमीन का मोवाहिदानामा करा लिया है। पीड़ित का कहना है कि हमने इस मामले की शिकायत डीएम और एसपी से किया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। थकहार कर तब न्यायालय की शरण में गए।

बॉक्स

सत्ता के बेहद करीबी रहे पप्पू
जौनपुर। बसपा के धाकड़ और दूसरे नंबर के नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य,बाबूसिंह कुशवाहा के कभी बेहद ही करीबी रहे तेज बहादुर मौर्य पप्पू जौनपुर सदर विधानसभा सीट से दो बार विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनकी पत्नी भी नगर पालिका परिषद जौनपुर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी हैं। कभी बसपा, फिर भाजपा और अब समाजवादी पार्टी में शामिल हैं।

About Author