Jaunpur news पिस्टल व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Share

पिस्टल व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जौनपुर।
नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
Jaunpur news पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और नशे की गोली बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा,चौकी इंचार्ज राज कालेज राम प्रकाश यादव की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रसूलाबाद तिराहे से इस अपराधी को घेराबंदी कर दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त की पहचान शहजादे पुत्र नजीर अहमद निवासी अबीरगढ़ टोला थाना कोतवाली के रूप में हुई हैं।
प्रभारी निरीक्षक श्री मिश्र ने बताया कि अभियुक्त नगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है की आरोपी नशे की गोली बनाकर इलाके में बिक्री करता है। इसकी तलाश काफी लंबे समय से पुलिस को थी।

About Author