Jaunpur news दो दर्जन खिलाडी छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित

दो दर्जन खिलाडी छात्र – छात्राओं को किया गया सम्मानित
प्रतिभाओं का प्रोत्साहन देने की सराहनीय पहल
जौनपुर।
Jaunpur news जिले के करंजाकला ब्लॉक क्षेत्र के सैदपुर गड़उर स्थित जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु मंगलवार को समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक परिवार की ओर से जिला, प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित सब-जूनियर वर्ग की बालिका खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न और नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
सब-जूनियर नेशनल खो-खो खिलाड़ी विन्दु चौहान, पुत्री रामजी चौहान, को विशिष्ट सम्मान के रूप में हरक्यूलिस साइकिल, स्मृति चिह्न और नगद राशि मुख्य अतिथि डॉ. राम सेवक चौहान के कर-कमलों से प्रदान की गई। इस अवसर पर चौहान शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष उदयराज चौहान भी मौजूद रहे। उन्होंने अन्य चयनित खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न एवं नकद पुरस्कार भेंट किए।पुरस्कृत होने वाली अन्य छात्राओं में नैन्सी गौतम, करिश्मा, काजल (सभी डाल्हनपुर), सिमरन, खुशबू (मंगदपुर), आरती, नव्या, सौम्या, आभा, नैन्सी, खुशी और पूजा चौहान (सभी सैदपुर गड़उर) प्रमुख रहीं।इसी क्रम में कक्षा 6, 7 और 8 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं—उज्ज्वल चौहान, रघुकुल चौहान और सिमरन गौतम—को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक वीरेंद्र यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। संस्थापक परिवार की यह पहल ग्रामीण प्रतिभाओं को संबल देने वाली मानी जा रही है।अंत में विद्यालय प्रबंधक लालजी चौहान ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।