Jaunpur news धोखाधड़ी कर जमीन लिखवाने के मामले में एफआईआर दर्ज

Share

Jaunpur news जौनपुर। कोतवाली पुलिस नेन्यायालय के आदेश पर सपा नेता समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर जमीन लिखवाने के मामले में एफआईआर दर्ज छानबीन शुरू कर दिया है। विवरण के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भंवराजीपुर निवासी राजेंद्र कुमार मौर्य ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया कि आरोपीगण वादी मुकदमा के पास आए जो काफी वृद्धि है और कम पढ़ा लिखा है उसके पास आकर बोले की चलो कचहरी चलकर तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास पास कर देंगे और तुम्हारा वृद्धा पेंशन भी पास कर देंगे। रजिस्ट्री कार्यालय ले जाकर उसकी कई कित जमीन जो काफी कीमती है धोखे से लिखवा लिया। 30 जनवरी 2024 को जब नकल निकाल कर देखा गया तो पता लगा कि उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली गई है। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना कराई जाए। न्यायालय के आदेश पर सत्यम शिव मौर्य पुत्र शोभनाथ मौर्य निवासी उमरपुर दूसरा तेज बहादुर उर्फ पप्पू मोर्य पुत्र रामस्वरूप मौर्य निवासी सुल्तानपुर हाय योगेश कुमार मौर्य पुत्र राम निहोर मोर्य निवासी कुत्तुपुर वीरेंद्र कुमार मौर्य पुत्र रमेश मोर्य निवासी भंवराजीपुर के खिलाफ धारा 419 420 467 468 471 504 506 के तहत मामला दर्ज कर क्राइम इंस्पेक्टर महमूद आलम को विवेचना सौपी गई है। अब पुलिस अपनी जांच में यह पता लगाएगी की मामला कहां तक सही है और कहां तक गलत वैसे तो तेज बहादुर मौर्य और पप्पू पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से दो बार शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। इस समय यह समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

About Author