Jaunpur news बेटियों की शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत,देवी प्रसाद

Share


बेटियों की शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत,देवी प्रसाद

कम्पोजिट विद्यालय अगहुआ का वार्षिकोत्सव संपन्न

जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news कम्पोजिट विद्यालय अगहुआ मीरगंज का वार्षिकोत्सव गुरुवार को भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यालय की प्रतिभाशाली बच्चों ने गीत, संगीत, हास्य नृत्य, एकांकी नाटक के माध्यम से बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित करने पर जोर दिया।
बच्चों ने अभिभावकों को यह संदेश दिया कि आप बेटे बेटियों
में भेदभाव ना करें। अगर बेटियों से काम लेते हैं और बेटों को स्कूल भेजते हैं तो यह सबसे बड़ा पाप है।
उन्होंने यह संदेश दिया सरकार दोनों के लिए बराबर के रूप में सम्मान और शिक्षा दे रही है।
ग्राम प्रधान शारदा देवी ने सरस्वती प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर बच्चो ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। आगन्तुकों ने बच्चों को आशीष दे उनका उत्साह बढाया। नवोदय स्कूल के लिए चयनित रिध्दी जायसवाल का स्वागत किया गया।
इस दौरान अच्छे अंक पाने वाले बच्चो को पुरस्कार व मैडल वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी प्रसाद जायसवाल व पूर्व प्रधान दान बहादुर यादव तथा एस एन सी मोहन सरोज का स्कूल प्रसाशन द्वारा स्वागत किया गया।
ग्राम प्रधान शारदा देवी कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा संचालन आशुतोष सिंह ने किया।
इस मौके पर प्रधानाध्यापक माता दीन, चन्द्रदेव यादव, आशुतोष सिंह ,राम आसरे ,इरसाद अहमद, विजय यादव, अजय यादव, ममता, सरिता मौर्य, रंजना जायसवाल, किरन यादव मौजूद रही ।
अभिभावक डा जितेंद्र प्रजापति, धर्म देव यादव, छोटे लाल प्रजापति, राजनारायण मौर्य, महेंद्र प्रजापति, इन्दजीत यादव मौजूद रहे।

About Author