Jaunpur news वक्फ बिल को लेकर जौनपुर में अलर्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

Share

वक्फ बिल को लेकर जौनपुर में अलर्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द

खेतासराय में भारी पुलिस बल के साथ किया गया फ्लैग मार्च

शुक्रवार की नमाज को देखते हुए बरती जा रही है भारी चौकसी

जौनपुर।
Jaunpur news वक्फ बिल को लेकर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द करते हुये उन्हें तत्काल ड्यूटी ज्वाईन करने का आदेश जारी किया गया है। जिले अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देश पर थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने भारी फोर्स के साथ दो घंटे तक जबरदस्त फ्लैग मार्च किया। उन्होंने चार मार्च को शुक्रवार की नमाज और रामनवमी त्योहार के मद्देनजर नागरिकों से आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने का आह्वान किया है।
वक्फ बिल पर संसद में बहस हो रही है। तमाम राजनीतिक दल व धार्मिक संगठन इसके विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं।
ऐसे में 4 मार्च को शुक्रवार की नमाज को देखते हुए जिले में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने कहा कि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में कल शाम से ही डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर पूरे पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि वक्फ बिल को लेकर संभावित विरोध और प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
जिले की शाहगंज तहसील, मड़ियाहूं, मछलीशहर, केराकत बदलापुर, मुंगराबादशाहपुर, गौराबादशाहपुर, खेतासराय इलाके के मानीकला, जमदहा समेत सभी संवेदनशील, अति संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में गश्त करने का आदेश दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय मानीकला चौकी इंचार्ज शैलेंद्र राय, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, अंबिका यादव,राजकुमार यादव
समेत दर्जनों महिला पुलिस टीम के साथ पूरे नगर में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को आपसी सौहार्द के साथ रहने की अपील किया।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च के लिए तीन टीम गठित करके बलवा ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया।

बॉक्स
संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर
जौनपुर।
जिले के अति संवेदनशील मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में संदिग्ध लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बढ़ गई है। इलाके के बड़े व्यावसायिक कारोबार और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध के रूप में रहने और घूमने वाले ऐसे सभी लोगों के बारे में खेतासराय पुलिस टीम गहराई से छानबीन कर रही है।
पुलिस का मानना है कि ऐसे लोग भीड़भाड़ का फायदा उठाकर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं ।लिहाजा आसपास के लोगों से उनकी पहचान भी कराई जा रही है।

About Author