Jaunpur news चोरी की बाइक काट कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Share

चोरी की बाइक काट कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कटी हुई तीन मोटरसाइकिल संग तीन गिरफ्तार

दूसरे अन्य जनपदों से भी लाकर खेतासराय में बेची जाती हैं चोरी की गाड़ियां

जौनपुर।
Jaunpur news जिले की सरायख्वाजा थाना पुलिस ने रविवार को चोरी की बाइक काट कर कबाड़ में बेचने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम दे रहे तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया।
पूछताछ में इस गिरोह ने खुलासा किया कि वह लोग आसपास के ग्रामीण बाजार से दो पहिया, चार पहिया वाहन चोरी करके खेतासराय कस्बा में कबाड़ियों के यहां बेचते हैं। जहां से फिर यह माल गलैंडर से कटकर कानपुर भेज दिया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह को मुखबिर से खबर मिली कि
क्षेत्र के कोठवार गांव में एक स्थान पर चोरी की गाड़ियों को काटकर खपाने का बड़ा कारोबार होता है। खबर पुख्ता होने पर प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक मंशाराम गुप्त भारी पुलिस बल के साथ बीती रात करीब 8 बजे चिन्हित स्थान पर छापेमारी की।
इस दौरान पुलिस टीम ने चोरी की गई तीन मोटरसाइकिल को काट रहे तीन युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार तीन आरोपित को सरायख्वाजा थाने पर लाकर उनके साथ कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपित ने अपना नाम आदर्श गौतम निवासी कोठवार, रियांश निवासी काजीबाजार, राजेश निवासी काजीबाजार बताया।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया की मौके से एक कटी हुई मोटरसाइकिल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय के समक्ष भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

बॉक्स
कबाड़ में बिकती है चोरी की गाड़ियां
जौनपुर। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि कोठवार गांव से गिरफ्तार तीनों युवकों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया की चोरी कि हुई मोटरसाइकिल को काटकर खेतासराय कस्बा में जोगी जाति के कुछ चुनिंदा कबाड़ियों के यहां बेचा जाता है।
यह लोग ग्लैण्डर के माध्यम से छोटी बड़ी सभी गाड़ियों को काटकर कबाड़ के नाम पर कानपुर भेज देते हैं।

बॉक्स

एक दर्जन हैं कबाड़ की दुकाने
जौनपुर। जिले के खेतासराय कस्बा में कबाड़ की एक दर्जन से अधिक दुकानें खुली हुई है। दिखाने के तौर पर यह लोग सड़े गले और पुराने सामानों को खरीदते हैं ।
लेकिन अंदर से उनके यहां चोरी के सभी माल बड़े पैमाने पर खपाए जाते हैं । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण माह में दो से तीन बार डीसीएम ट्रक पर यह सामान लाद कर कानपुर मंडी में भेजा जाता है। जौनपुर में पूर्व के समय में पुलिस कप्तान रह चुके एस के भगत ने इन कबाड़ियों पर काफी नकेल लगाया था। लेकिन आज एक बार फिर भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के चलते इनका धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है।

About Author