Jaunpur news अलविदा जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट

Share

मुल्क में अमन चैन के लिए मांगी गई दुआएं

अलविदा जुमा की नमाज को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट

डीएम, एसपी पुलिस बल के साथ शहर में करते रहे निगरानी

जौनपुर।
Jaunpur news अलविदा जुमा की नमाज को शुक्रवार को बड़े ही अकीदत के साथ जिले भर में अदा की गई। शहर के सभी प्रमुख मस्जिदों में मुल्क में अमन चैन और देश की भलाई के लिए मौलाना ने दुआएं मांगी। नमाज के बाद मस्जिदों से बाहर निकलते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने गरीब, असहाय, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जकात भी बांटा। इसके अलावा कुछ लोगों ने ईद का उपहार स्वरूप गिफ्ट पैकेट भी दिया।
सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम और एसपी भारी पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर विभिन्न मस्जिदों पर लगाई गई पुलिस ड्यूटी को भी चेक करते रहे।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, सिटी मजिस्ट्रेट, शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र भारी
पुलिस बल के साथ शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाएं रखने हेतु थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर, मस्जिदों पर लगी ड्यूटी को चेक किया गया।
इस दौरान लोगों को यह भी निर्देश दिया कि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। अधिकारियों ने आम जनमानस से संवाद कर आपसी प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखने हेतु अपील की गयी।
जौनपुर शहर के ऐतिहासिक अटाला मस्जिद, शाही पुल स्थित शेर मस्जिद, बड़ी मस्जिद, नवाब साहब का हाता स्थित मदीना मस्जिद, शाहीपुल स्थित शेर मस्जिद, लाल दरवाजा मस्जिद, कोतवाली चौराहा स्थित शाह मदार की मस्जिद, दुलारे की मस्जिद, ख्वाजगी टोला स्थित नूरी मस्जिद, लाल मस्जिद, मीनारा मस्जिद के साथ ही जिले भर की सभी प्रमुख मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज के मौके पर मौलाना ने अल्लाह से मुल्क में अमन चैन, भाईचारे और शांति बनाये रखने की दुआ की।

उन्होंने यह भी कहा कि रमजान के इस पवित्र महीने में आप सभी अपनी-अपनी मस्जिदों में इबादत करें ।
उन्होंने कहा कि इस पाक मौके पर हमें मिलकर अमन, भाईचारा और सौहार्द का संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि रमजान का यह पाक महीना हमें संयम और भाईचारे की सीख देता है। मौलाना कारी जिया जौनपुरी
ने कहा है कि हमें समाज में सद्भाव और शांति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने सभी से अपील कि रमजान के इस् पाक महीने में बाकी जो नमाज हम लोग अपने क्षेत्र की प्रमुख मस्जिदों में पांचो वक्त अदा कर रहे हैं वह
पूरी श्रद्धा और संयम के साथ अदा करें । और अल्लाह से देश और समाज की भलाई के लिए दुआ करें।

बॉक्स
खेतासराय में पुलिस रही अलर्ट
जौनपुर। अलविदा जुमा के नमाज को लेकर शुक्रवार को शाहगंज, खुटहन, खेतासराय व आसपास के क्षेत्र में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट रही । थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय व उनकी पुलिस टीम महिला कांस्टेबल के साथ खेतासराय, मानी कला, सोंगर, बरगी समेत सभी संवेदनशील इलाकों में निरंतर चक्रमण करती रही। एलआइयू की टीम भी पूरे दिन क्षेत्र में सतर्क रही।

बॉक्स
अलविदा जुमा की नमाज अदा की गई
गौराबादशाहपुर।
गौराबादशाहपुर कस्बा समेत इलाके की विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को मुकद्दस महीने रमजान के आखिरी जुमा अलविदा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी।
मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज के बाद मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी। कस्बा स्थित जामा मस्जिद में हाफिज उमर ने नमाज अदा करायी। कस्बा में ही मस्जिद तैयबा बंजारेपुर, रहमानी मस्जिद गौरा बाजार, मस्जिद उत्तर मोहल्ला और दक्षिण मोहल्ला, शिया समुदाय की मस्जिद बमैला के साथ ही चोरसंड, बारी, भदेवरा, सुरैला, इटैली, गजना, केशवपुर की मस्जिदों में भी अलविदा जुमा की नमाज अदा की गयी।
सुरक्षा के मद्देनजर सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रही।

About Author