January 25, 2026

Jaunpur news नवोदय विद्यालय के लिए दो छात्रों के चयन से खुशी

Share


नवोदय विद्यालय के लिए दो छात्रों के चयन से खुशी
Jaunpur news जौनपुर। जिले के महाराजगंज विकास क्षेत्र
के घुसकुरी स्थित वाई एम एस शिक्षण संस्थान
दो प्रतिभाशाली बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय में होने से क्षेत्रीय लोगों में प्रसन्नता है। बच्चों के अभिभावक के साथ इलाके के प्रबुद्ध नागरिकों ने शुक्रवार को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया।
कक्षा 5 के छात्र अभय कुमार पुत्र चंद्र पाल व ठेंगहा प्राथमिक विद्यालय के छात्र अंश प्रताप पुत्र वीरेंद्र प्रताप का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है
वाई एम एस शिक्षण संस्थान के कक्षा 8 के छात्र आदित्य का चयन राष्ट्रीय आय स्कॉलरशिप के लिए भी हुआ।
ब्लॉक क्षेत्र के इन बच्चों का परिवार बहुत ही मध्यम दर्जे का है। अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इन बच्चों का चयन होने से इलाके के लोग भी उनकी प्रतिभा को लेकर काफी खुश हैं।
जिससे विद्यालय प्रबंधक प्रीति संस्थापक राकेश कुमार उपाध्याय ने छात्र और शिक्षकों को मिठाई खिला कर खुशी जताई। इस मौके पर नागेन्द्र कुमार लालजी,सुषमा,आराधना सहित काफी शिक्षक रहे।

About Author