Jaunpur news पिकअप के धक्के से जंघई रेलवे फाटक का बूम टूटा

Share

पिकअप के धक्के से जंघई रेलवे फाटक का बूम टूटा

एक्सप्रेस ट्रेन के आने के समय हुई वारदात, हड़काम

रेलवे प्रशासन व पुलिस पहुंची मौके पर

जंघई, जौनपुर।

Jaunpur news जिले के जंघई रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक का बूम मंगलवार को तेज गति से जा रही है एक पिकअप के धक्के से टूट गया। यह खबर रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को लगा तो हड़कंप मच गया । आनन फानन में पुलिस और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राजकीय रेलवे पुलिस ने पिकअप को कब्जे मे लेकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जंघई से मछलीशहर जाने वाली सडक पर स्थित फाटक संख्या 51बी पर मंगलवार दोपहर पिकअप फाटक पार कर रही थी । ट्रैक के बीच पहुंचने पर फाटक बंद हो गया। जिससे उत्तर की ओर का बूम टूट गया। घटना के समय ही सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के आने का समय हो रहा था। गेट मैन ने फाटक बंद कर दिया। तब तक पिकअप रेलवे ट्रैक पर पहुच चुकी थी। फाटक बंद होने पर पिक अप अचानक फाटक से टकरा गयी। जिससे उत्तरी बूम टूट गया। गेट मैन ने तत्काल कन्ट्रोल को सूचना दी। कन्ट्रोल ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी स्टेशन मास्टर के मेमो पर आरपीएफ के जवान मौके पर पहुँच कर पिकअप को कब्जे में ले लिये
आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार का कहना है की पिकअप को कब्जे मे लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

About Author