January 25, 2026

Jaunpur news मानवता की सेवा के लिए समर्पित था दुर्गेश सिंह का जीवन : वीरेंद्र सिंह ”वत्स”

Share

मानवता की सेवा के लिए समर्पित था दुर्गेश सिंह का जीवन : वीरेंद्र सिंह ”वत्स”

-विधायक के भाई के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का सिलसिला जारी

-श्रद्धांजलि देने पहुंचे खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत कई मंत्री व गणमान्य लोग

Jaunpur news जौनपुर। विधायक शाहगंज के छोटे भाई व प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के बेटे दुर्गेश सिंह के निधन पर शनिवार की देर शाम व शनिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक निवास बस्ती बंदगान पहुंचकर जनप्रतिनिधियों, मंत्रियों समेत विशिष्टजनों का सिलसिला जारी है। प्रदेश के राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ”वत्स” ने परिजनों से मिलकर परिजनों को ढांढस बंधाया। राज्य सूचना आयुक्त ने आत्मा की शांति, सद्गति व परिवार को असह्यनीय कष्ट को बर्दाश्त करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह केवल संपूर्ण समाज ही नहीं बल्कि उद्योग जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। कहा कि स्वर्गीय सिंह का जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित था। मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि स्व. दुर्गेश सिंह समाज के दबे- कुचले, गरीब, शोषित वर्ग और समाज सेवा के लिए जीते थे। असहाय पीड़ित और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना उनका स्वभाव था। समाज की निस्वार्थ सेवा उनके जीवन की अभिन्न अंग थी। श्रद्धांजलि दने वालों में खेल एवं युवा कल्याण (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग सदस्य गीता बिंद, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय गोद गांव कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राकेश कुमार यादव, वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, प्रोफेसर रणजीत कुमार पांडेय, राकेश प्रताप सिंह विधायक गौरीगंज आदि रहे।

About Author