Jaunpur news अल हिक्मह इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ इफ्तार का आयोजन

Share

अल हिक्मह इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ इफ्तार का आयोजन

जौनपुर: शहर के अल हिक्मह इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी की ओर से शनिवार शाम रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार में कई प्रमुख लोगों ने शिरकत किया। सभी लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार किया।रोज़ा इफ्तार करने के बाद लोगों ने मौलाना रेहान की इमामत में नमाज़ अदा की।
इस दौरान देश-दुनिया के अमन की दुआएं भी मांगी गईं।इस अवसर पर मुफ़्ती अब्दुर्रहमान ने रोज़े की अहमियत को बताया।अल हिक्मह इंटरनेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी ने इफ्तार पार्टी में मौजूद लोगों का शुक्रिया अदा किया।इस मौके पर मौलाना तैफ़ीक़ कासमी मदरसा नाज़िम जामियाहुसैनिया लाल दरवाज़ा जौनपुर,मेराज,नवाबआलम,डॉ अंज़र स्टार हॉस्पिटल,मौलाना रेहान, इश्तियाक अहमद और अन्य लोग काफी संख्या में मौजूद हुए।

About Author