Jaunpur. News. धर्म परिवर्तन कराने वाले फादर समेत 7 को पुलिस ने दबोचा

Share

धर्म परिवर्तन कराने वाले फादर समेत 7 को पुलिस ने दबोचा

पूर्वी यूपी में बड़े पैमाने पर कराया जा रहा था हिंदू धर्म से ईसाई में परिवर्तन

जौनपुर आजमगढ़ बॉर्डर के अमरेथुआ गांव में हुई छापेमारी

Jaunpur news खेतासराय, जौनपुर।
जिले की खेतासराय पुलिस टीम ने रविवार को पूर्वांचल भर में धर्म परिवर्तन कराने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है । पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना फादर सुरेश उसकी सहयोगी किरन देवी समेत सात लोगों को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान मौके से डेढ़ दर्जन बाइबिल व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया है।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने दावा किया कि यह गिरोह विभिन्न जिलों में अपने नेटवर्क के माध्यम से धन का प्रलोभन देकर हिंदू धर्म के लोगों को गुमराह करके ईसाई बनाने के काम में लगा था।
लंबे समय से इस गिरोह के सरगना व उसकी टीम को दबोचने के लिए पुलिस टीम काम कर रही थी।
रविवार को सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी त्रिभुवन पुत्र स्व रामरुप ने गुप्त सूचना दिया कि खेतासराय थाना क्षेत्र के अमरेथुआ गांव में जहां मेरी बहू का मायका है। वहां ईसाई धर्म से जुड़े बड़े गिरोह के फादर सुरेश तथा अन्य साथियों के साथ पैसे का प्रलोभन देकर हिन्दू धर्म से ईसाई धर्म अपनाने का बड़ा नेटवर्क पिछले काफी लंबे समय से बड़े पैमाने पर संचालित किया जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ,डिप्टी एसपी शाहगंज अजीत सिंह चौहान को सूचना देते हुए मानीकला पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र राय, कांस्टेबल विनय यादव, रवि कुमार, महिला कांस्टेबल आशा गुप्ता, पूजा पाण्डेय को लेकर पुलिस बल के साथ अमरेथुआ गांव में रमाशंकर के घर छापेमारी की तो वहां हड़कंप मच गया।
पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में हिंदू धर्म के गरीब, जरूरतमंद लोगों को बहला फुसलाकर कर नौकरी , रोजगार व धन का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का सरगना
फादर सुरेश व उसकी खास सहयोगी किरन देवी
अपने पांच अन्य साथियों के साथ बाईबिल व अन्य लेखनीय पुस्तकें देकर धर्म परिवर्तन करा रही थी।
पुलिस टीम ने मौके से ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रचार प्रसार करने की सामग्री, 10 बाईबिल व पांच अन्य लेखनीय पुस्तकों को कब्जे में लेते हुए सभी सात लोगों को हिरासत में लेकर खेतासराय थाने ले आई।
पुलिस ने फादर सुरेश पुत्र स्व सोहन निवासी ग्राम मवई थाना खेतासराय, अनीश पुत्र अनिल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सरायख्वाजा तथा खेतासराय थाना क्षेत्र के सोंगर निवासी सत्येन्दर पुत्र सन्तराज ,अमरेथुआ ग्राम निवासी अनिल कुमार पुत्र पन्ना लाल सरौती देवी पत्नी रमाशंकर निवासी अमरेथुआ,
मीरा देवी पत्नी सुरेश निवासी मवई थाना खेतासराय
और किरन देवी पत्नी पप्पू निवासी खलीलपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-60/2025 धारा 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।

बॉक्स
एसपी ने खेतासराय पुलिस को दी शाबाशी
जौनपुर।
जिले के आजमगढ़ , जौनपुर बॉर्डर पर स्थित अमरेथुआ
गांव में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा छापेमारी करके धर्म परिवर्तन करने वाले बड़े गिरोह के साथ लोगों की गिरफ्तारी और इस नेटवर्क का खुलासा से करने से पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने पूरी टीम को शाबाशी दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुश श्रीवास्तव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के साथ इस गिरोह को दबोचने के लिए पुलिस लंबे समय से काम कर रही थी।

बॉक्स
पूर्वांचल में फैला है फादर सुरेश का गिरोह
जौनपुर। गरीब ,असहाय ,जरूरतमंद लोगों को हिंदू धर्म से ईसाई बनाने के लिए फादर सुरेश का गिरोह काफी लंबे समय से कार्य कर रहा था। इसका शिकार हमेशा आज पिछड़े इलाके में उन लोगों पर होता था जो बेहद ही गरीब और पैसे के लिए लाचारी धन का प्रलोभन देकर वह बड़े आसानी से लोगों को दूसरे धर्म में परिवर्तन करा देता था। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने कहा कि अभी ऐसे और लोग हैं जो इस गिरोह से जुड़े हैं। उनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।

About Author