Jaunpur news छात्रों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे एनएसयूआई के कार्यकर्ता – यशस्वी सिंह

Share

पेपरलीक , महगाई , भ्रष्टाचार , छात्रों के ऊपर मनमाना फ़ीस बढ़ाकर धन उगाही के साथ छात्रों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे एनएसयूआई के कार्यकर्ता – यशस्वी सिंह
Jaunpur news आये दिन पेपर लीक , मनमानी तरीक़े से छात्रों से धन उगाही ,भ्रष्टाचार जैसी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराना ये विपक्ष का दायित्व होता है और हम उस दाइत्व को बखूबी निभायेंगे , जौनपुर महोत्सव के नाम पर जिस तरह से जानता का पैसा उड़ाया जा रहा है अगर उस पैसे से किसी ऐसे रोज़गार का सृजन हो जिससे आज की नौजवान पीढ़ी को लाभ मिल सके मगर जनता के पैसे को पानी की तरह सरकार अपने मनोरंजन के लिए बहा रही है । सडको के हाल ख़स्ताहाल है जनपद जौनपुर में मंत्री से संतरी सब भ्रष्टाचार में लिप्त है ,उसकी जाँच हो इस लिये हम सभी कार्यकर्ता कल मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं को अवगत करायेंगे । उक्त बारे जौनपुर एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष यशस्वी सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा।

About Author