Jaunpur news आल्हा एवं बिरहा गायन का हुआ आयोजन

आल्हा एवं बिरहा गायन का हुआ आयोजन
Jaunpur news विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में मंगलवार को आल्हा एवं बिरहा गायन का आयोजन गांव के जितेन्द्र बहादुर सिंह के नाती के मुंडन संस्कार उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज पर, अंतरराष्ट्रीय आल्हा गायक फौजदार सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। होली का त्योहार नजदीक होने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में फगुआ गायन का दौर चल रहा है।वीर रस में आल्हा की तर्ज पर और राजनीतिक कटाक्ष फगुआ की तर्ज पर गाते रहे।जिसे सुनकर श्रोता झूमते रहे।आल्हा गायन के समय वीर रस से उत्साहित होकर मंच पर तलवार के करतब दिखाते रहे।जिसे देखकर बीच-बीच में श्रोताओं का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचता रहा। राजस्थान के राजपूत राजाओं का आल्हा के माध्यम से जमकर गुणगान करते रहे। समसामयिक विषयों पर भी उन्होंने आल्हा गायन प्रस्तुत किया।मंच पर ढोलक मुंसी लाल, मंजीरा रामबहाल सिंह तथा चंद रामायण प्रसाद ने बजाया।गायन का कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा।
कार्यक्रम में मछलीशहर के पूर्व सांसद बी पी सरोज और हिंदू भगवा वाहिनी प्रदेश अंजना सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।