Jaunpur news डीएम के कड़े तेवर ने नकल माफियाओं पर लगाया नकेल

Share

यूपी बोर्ड परीक्षा

डीएम के कड़े तेवर ने नकल माफियाओं पर लगाया नकेल

आजमगढ़ में शिक्षा माफिया जा चुके हैं जेल,
जौनपुर रहा अछूता

जौनपुर में कभी बरामद हुई थी, यूपी बोर्ड की डुप्लीकेट उत्तर पुस्तिकाएं

रिपोर्ट। इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर।
Jaunpur news यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा में शिक्षा माफियाओं के खिलाफ लिए गए कड़े फैसले ने इस बार अपना असर खूब दिखाया।
पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र
में जहां बड़े पैमाने पर पैसे लेकर उत्तर पुस्तिकाएं लिखने का खुलासा हुआ । स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य और साल्वर बैठाकर प्रश्न पत्र हल कराने वाले नकल माफिया जेल तक गए।
लेकिन जौनपुर जैसे शिक्षा माफियाओं के गढ़ में इस बार परिंदा भी पर नहीं मार सका ।
इसका मुख्य श्रेय जिला प्रशासन की सख्ती बताई जा रही है। क्योंकि परीक्षा शुरू होने से दो दिन पूर्व ही डीम दिनेश चंद्र ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में कड़ा तेवर दिखाते हुए सख्त निर्देश दिया था कि जिस भी केंद्र पर नकल की शिकायत मिलेगी वह जेल जाएगा।
24 फरवरी से दो पालियों में शुरू हुई यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा अब समाप्त होने के कगार पर है। महज दो दिन 11 और 12 मार्च को परीक्षा होनी अभी बाकी है।
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिला प्रशासन ने इस बार बेहद ही कड़े इंतजाम किए थे।
क्योंकि बीते वर्ष इसी जिले में शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जोगियापुर स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में छापेमारी करके यूपी बोर्ड की डुप्लीकेट उत्तर पुस्तिकाएं छापने का बड़ा खुलासा किया था । पुलिस ने इस मामले में उत्तर पुस्तिकाओं का ऑर्डर देने वाले प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक व प्रिंटिंग प्रेस मालिक जेल जा चुके हैं।
उस दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान खुद जौनपुर में छापेमारी करने के लिए आए थे।
इस बार नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए
परीक्षा कंट्रोल रूम प्रभारी ब्रह्मजीत यादव के नेतृत्व में उत्कृष्ट व्यवस्था की गई। जिससे परीक्षार्थियों और परीक्षा प्रशासन दोनों को कोई कठिनाई नहीं हुई।
ब्रह्मजीत यादव के निर्देशन में जिले में परीक्षा के दौरान पारदर्शिता, नकलविहीन परीक्षा और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए सात सचल दल की टीम बनाई गई है।
कंट्रोल रूम के प्रभारी ने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने से पहले सचल दल की टीम को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भेजने के साथ ही उनकी क्रास चेकिंग भी कराई जाती थी।
सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के चित्रकला विषय में कुल 59186 पंजीकृत छात्र/छात्राओं में 55598 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे, और 3588 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित पाए गए।
ब्राह्मजीत यादव ने बताया कि, “हमारा मुख्य उद्देश्य यह था कि छात्रों को एक तनावमुक्त और सुरक्षित परीक्षा माहौल मिले। हमें खुशी है कि हम इसे पूरी तरह से सफलतापूर्वक पूर्ण कर पाए।” कंट्रोल रूम में मुख्य रूप से विनय कुमार यादव,सुनील विश्वकर्मा, सरिता विमल संतोष गुप्ता, ऋतु चौबे, विकास साहू ,इंदु यादव, सहित अन्य शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रहकर अपने कार्यों को सुचारू रूप से सम्पन्न किए।

About Author