January 24, 2026

Jaunpur news महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध

Share

महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध

Jaunpur news सिंगरामऊ। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में अब छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही शारीरिक तौर पर फिट रखने की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। सांसद निधि योजना के अंतर्गत निर्मित इस ओपन जिम को सोमवार, 10 मार्च को छात्र-छात्राओं को समर्पित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक तौर पर फिट रहना जरूरी है। लिहाजा कालेज में ओपन जिम की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा को प्रदान करने के लिए राज्यसभा सांसद माननीया श्रीमती सीमा द्विवेदी के प्रति महाविद्यालय परिवार हार्दिक आभार व्यक्त करता है। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक कुँवर जय सिंह, क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य लोग, खिलाड़ी एवं महाविद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

About Author