Jaunpur news भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय:-शिवांगी किशोरी

भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय:-शिवांगी किशोरी
Jaunpur news जलालपुर क्षेत्र के इजरी गांव मे शनिवार शाम को आयोजित श्री रामकथा में प्रवचन करते हुए
काशी से पधारी कथा वाचक शिवांगी किशोरी ने कहा भगवान श्रीराम का चरित्र अनुकरणीय है।यह मनुष्य को जीवन जीने का रास्ता दिखाते है।
उन्होंने श्री रामकथा को विस्तार से सुनाकर भक्तों को भावाविभोर कर दिया।उन्होंने ने कहा कि रामकथा के श्रवण से मानव जीवन का
उद्धार हो जाता है।
रामकथा का आयोजन इजरी गांव के लोग द्वारा गांव मे नवनिर्मित मंदिर में ग्रामदेवी और हनुमानजी की मूर्ति स्थापना को लेकर किया गया है।मूर्ति की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगमी सोमवार को विधि-विधान व वैदिक मन्त्रोचार के साथ भक्तिमय वातावरण मे किया जायेगा।
इस अवसर पर चंद्रभूषण सिंह,अमलदार सिंह,इनद्रजीत समेत गांव की महिलाए,पुरुष मौजूद रहे।