Jaunpur news 15 नामजद लोगो पर गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

Share

कोर्ट के आदेश पर 15 नामजद लोगो पर गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
Jaunpur news जफराबाद।दो फरवरी को क्षेत्र के वसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड में कोर्ट के आदेश पर 15 से ज्यादा लोगों पर गम्भीर धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो ऊक्त गांव प्रधान के प्रतिनिधि रामहित निषाद तथा गांव के बीडीसी मनीष कुमार से प्रधानमंत्री आवास सर्वे के लिए विवाद हो गया था।जिसमे गोलियां चली थी।जिसमे मनीष कुमार,सूरज कुमार को गोली लग गयी थीं।मामले में रामहित निषाद सहित पांच लोगों के विरुध्द नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था।सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेज दिया था।उस समय रामहित निषाद के बार बार कहने के बाद भी पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों के विरुद्ध मुकदमा नही दर्ज किया था।रामहित निषाद की पत्नी निर्मला देवी ने एसी जे (एसडी)के कोर्ट द्वितीय में रिट दायर किया।निर्मला ने बताया कोर्ट को बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए मनीष कुमार व अन्य जबरदस्ती कर रहे थे।जब रामहित ने मना किया तब बीडीसी सदस्य मनीष कुमार व उसके पिता उमाशंकर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग पीड़िता के घर पर चढ़ आये।वे वहां आकर घर मे तोड़फोड़ करने लगें।जब घर के लोग घर मे घुस गए तब ये लोग सीसी कैमरा तोड़फोड़ डाले।घर मे घुसने लगे तब रामहित निषाद ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर किया।तब वे लोग निर्मला के जेठ रामयश की दुकान में तोड़फोड़ किया।काफी समान तोड़ डाला।उसके बाद दुकान का सामान तथा 10 हजार नगद उठा ले गये।घटना का विरोध करने पर पंकज,सचिन आदि पर जानलेवा हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया।उसके धमकी देते हुए बाद सब भाग गए।कोर्ट के आदेश पर घटना में शामिल ईशु पुत्र उमाशंकर, गीता देवी पत्नी उमाशंकर,लालबहादुर पुत्र धनई,सोनू,लाली व राहुल पुत्रगण राजबहादुर,नीरज व सूरज पुत्रगण श्यामलाल,समीर पुत्र मोतीलाल, अभिषेक पुत्र मंगरु,बाबा उर्फ अनुरागमणि नामजद तथा कई अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

About Author