October 14, 2025

Jaunpur news पैरामेडिकल कॉलेज में महिला दिवस रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:

Share

धर्मापुर ब्लॉक और कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में महिला दिवस रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: महिलाओं के सम्मान में एक अनमोल कदम

Jaunpur news आज धर्मापुर ब्लॉक और कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में महिला दिवस के अवसर पर एक भावनात्मक और प्रेरणादायक रैली और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जो महिलाओं के अदम्य साहस और संघर्ष की प्रतीक बन गई। इस आयोजन की प्रमुख आयोजक डॉ. मधु शारदा ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया कदम उठाया।

रैली में सैकड़ों महिलाओं ने हाथों में तख्तियां और नारों के साथ कदम से कदम मिलाकर यह संदेश दिया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इस रैली में शामिल महिलाएं अपनी तकलीफों और संघर्षों को पीछे छोड़कर एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद कर रही थीं। “हमारी आवाज, हमारा अधिकार”, “महिला शक्ति, समाज की शक्ति” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा। यह रैली केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि एक संघर्ष की गाथा थी, जिसमें हर महिला ने अपनी पहचान को मजबूती से स्वीकार किया।

इसके बाद, कृष्णा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं को उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. मधु शारदा ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने में कोई कोताही न बरतें, क्योंकि एक स्वस्थ महिला ही अपने परिवार और समाज की शक्ति बन सकती है।

कार्यक्रम के दौरान, कुछ महिलाओं की आंखों में भावनाओं का ज्वार था, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों को झेला है। लेकिन आज उन्हें यह एहसास हुआ कि वे अकेली नहीं हैं, और जब महिलाएं एकजुट होती हैं, तो कोई भी मुश्किल उन्हें हरा नहीं सकती।

डॉ. मधु शारदा ने इस अवसर पर महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “आपका सम्मान, आपका अधिकार है। आपको हर क्षेत्र में अपने क़दमों से इतिहास रचने का हक है।” उन्होंने कहा कि आज का दिन न केवल महिला दिवस है, बल्कि यह हर उस महिला की शक्ति को पहचानने का दिन है, जो समाज के हर हिस्से में अपनी कड़ी मेहनत और संघर्ष से परिवर्तन ला रही है।

इस आयोजन के बाद, सभी महिलाओं में एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार हुआ। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे अपनी आवाज को बुलंद करेंगी और समाज में बदलाव लाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगी। यह दिन निश्चित ही महिलाओं के सम्मान और उनकी शक्ति को सलाम करने का दिन बन गया। आज के इस कार्यक्रम में डॉक्टर रुचि राय प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ,डॉ अंबर खान जी एच के हॉस्पिटल ,विशाखा सिंह ,सुमन सिंह,डॉ. मधु शारदा , प्रिंसिपल सभ्यता दुबे और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे,

About Author