Jaunpur news जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,

Share

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,
मां, बेटी सहित बेटे की हुई पिटाई गंभीर रूप से घायल—

Jaunpur news जौनपुर/ जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के इजरी गांव के कोड़री हरिजन बस्ती में शनिवार की सुबह में एक आबादी की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष के मां बेटी सहित बेटे के हुई जमकर पिटाई
सूत्रो के जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश गौतम निवासी कोड़री का अपने पड़ोसी तिलकधारी व शम्भू व अन्य के साथ काफी दिनों से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। कि आज शनिवार की सुबह में आबादी की जमीन में नाद रखने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जो मारपीट में तब्दील हो गई जिसमें एक पक्ष के रीतू राज उम्र 22 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश, निर्मला उम्र 45 वर्ष पत्नी ओमप्रकाश, वर्षा उम्र 21 वर्ष पुत्री ओमप्रकाश, सत्य प्रकाश उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। आपको बताते चलें कि वहीं मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस ने सभी घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी के लिए भेज दिए। और मामले को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

About Author