Jaunpur news अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Jaunpur news। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को जोश एवं उमंग के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के सभागार में “खुला मंच” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो महिलाओं की शक्ति, संघर्ष और समाज में उनके अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत अपने सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह ने कहा कि नारी सिर्फ परिवार की आधारशिला ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की भी सशक्त धुरी है। उनकी भागीदारी के बिना समाज की प्रगति अधूरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० सीमा सिंह ने बेटियों की शिक्षा, स्वावलंबन और सम्मान को सर्वोपरि रखने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी कैप्टन एस०पी० सिंह ने किया। उक्त अवसर पर उक्त डॉ० अनुभा शुक्ला, डॉ० रेखा मौर्या, डॉ० दीप्ति पाण्डेय, प्रो० सुधीर कुमार सिंह, प्रो० इन्दु प्रकाश सिंह, डॉ० बृजेश प्रताप सिंह, डॉ० मनोज कुमार सिंह, डॉ० रवीन्द्र कुमार सिंह, डॉ० राहुल यादव, डॉ० राजेश सिंह , डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० श्याम बाबू, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ० आनन्द कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्राएं एवं कर्मचारी मौजूद रहे।