Jaunpur newsसंदिग्ध परिस्थ्तियों में पोखरे के किनारे मिली युवक की लाश

Share

संदिग्ध परिस्थ्तियों में पोखरे के किनारे मिली युवक की लाश

Jaunpur news जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र की अमरेथूवा गांव में ईंट भट्टे से कुछ दूरी पर युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मामला गुरुवार तड़के आसपास के ग्रामीण जब अपने दैनिक कार्य से घर के बाहर निकले तो देखा की एक युवक की लाश पड़ी हुई है। ग्रामीणों की छूटी हुई भीड़ में एक ने पुलिस को सूचना दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त कर लिया वह आजमगढ़ जनपद के थाना फूलपुर ग्राम इटकुहिया निवासी अखिलेश कुमार गौतम के नाम के पहचान कर लिया है। पुलिस का अनुमान है कि अधिक शराब पीने के कारण वह पोखरे के किनारे बेहोश हो गया और ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मौत का सही कारण पता लगाने के लिए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई।

About Author