January 24, 2026

Jaunpur news मस्तिष्क स्वास्थ्य जागरूकता की दी गई जानकारी

Share

महाविद्यालय में कार्यशाला के दौरान मस्तिष्क स्वास्थ्य जागरूकता की दी गई जानकारी

Jaunpur news सिंगरामऊ | स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क विषय पर एक फिटनेस कार्यशाला का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के संस्कृत विभाग की वरिष्ठ आचार्य एवं कार्यक्रम की संयोजिका डॉ० सीमा सिंह द्वारा कार्यशाला का संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मस्तिष्क स्वास्थ्य और रोग विषय पर स्लाइड प्रजेंटेशन द्वारा विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरूण कुमार सिंह ने कहा कि मस्तिष्क और आपके शरीर का स्वास्थ्य आपस में बहुत करीब से जुड़ा हुआ है। नतीजतन, स्वस्थ आदतों का अभ्यास करना और अपनी पुरानी बीमारियों का सक्रिय रूप से प्रबंधन करना आपके मस्तिष्क की सुरक्षा के मामले में बहुत मददगार हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान मस्तिष्क व्यायाम सत्र तथा विद्यार्थियों के विभिन्न समूह बनाकर विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया गया। उक्त अवसर डॉ० रेखा मौर्या, डॉ० अंजनी कुमार मिश्र, डॉ० श्याम बाबू, डॉ० सन्तोष कुमार सिंह, डॉ० गिरीश मणि त्रिपाठी, डॉ० आनन्द कुमार सिंह, राकेश कुमार, वेलनेस कोच अजय कुमार एवं मीरा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author