Jaunpur news कार ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, दम्पत्ति व पुत्री घायल

कार ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, दम्पत्ति व पुत्री घायल
Jaunpur news।जलालपुर क्षेत्र के हौज टोलप्लाज़ा के पासबुधवार को एक कार पटरी पर खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गयी।घटना में कार सवार दम्पति व पुत्री घायल हो गए।टोलप्लाज़ा कि एम्बुलेंस से घायलों को ट्रामा सेंटर हौज भेजा गया।
सुल्तानपुर जनपद के पीढ़ी गांव निवासी राजकुमार यादव 48 वर्ष अपनी पत्नी सरोज यादव 45 वर्ष तथा पुत्री अंजली यादव 19 वर्ष के साथ किसी कार्य से वाराणसी जा रहे थे।टोलप्लाज़ा पर टोलटैक्स देकर कार जैसे ही आगे बढ़ी।अचानक डिवाडर पर चढ़ कर पटरी पर खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गयी।कार में सवार दोनो महिलाओं का सिर फुट गया।राजकुमार भी घायल हो गए।टोलप्लाज़ा के कर्मियों ने तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर पर भिजवाया।जहा उनका उपचार हुआ।