Jaunpur news राजेश यादव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

Share

थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमें में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों/वाँछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के तथा प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के कुशल नेतृत्व थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-109/25 धारा-103 बीएनएस से सम्बंधित 02 वांछित अभियुक्तगण क्रमशः 1-राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी सहजादनगर परियावाँ थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष, 2.-किशन यादव उर्फ विक्कु पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सहजादनगर परियावाँ थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष को दिनांक 04.03.25 को समय 21.50 बजे रसैना तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यावाही कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
नाम/पता गिरफ्तार वांछित/अभियुक्तगण-

  1. राहुल यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी सहजादनगर परियावाँ थाना लाइन बाजार जौनपुर।
  2. किशन यादव उर्फ विक्कु पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सहजादनगर परियावाँ थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री सतीश कुमार सिंह थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
2.निरीक्षक अपराध श्री शेष कुमार शुक्ला थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।
3.हे0का0 दीपक सिंह , का0 विनय शंकर , का0 कैलाश यादव, का0 रविप्रताप यादव थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर।

About Author