Jaunpur news सांसद प्रिया सरोज ने निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का किया शुभारंभ

Share

सांसद प्रिया सरोज ने निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का किया शुभारंभ

Jaunpur news जौनपुर।रामदयालगंज बाजार स्थित ग्राम सभा कैलावार में भव्य निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्वांचल के प्रसिद्ध एमबीबीएस एवं एमडी कुल 8 डॉक्टरों का पैनल के द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन श्री वासुदेव फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा किया गया। वहीं इस फाउंडेशन की शुरुआत 2016 में हुई जो महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अपनी शाखाएं बनाकर गरीब लाचार लोगों की सेवा में जुट गई। वही आज जौनपुर जिले के कैलावार गांव में ग्रामीण कार्यालय के उद्घाटन के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जौनपुर के प्रसिद्ध आठ डॉक्टरों का पैनल गांव में पहुंचकर निशुल्क उपचार और दवाई वितरित किया। वही दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक यादव ने बताया कि आज का आयोजन ऐतिहासिक रहा जिसमें विभिन्न प्रकार के डॉक्टरों द्वारा 500 से ज्यादा लोगों की ओपीडी अटेंड की गई है। इस अवसर पर हिमानी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शैली निगम जी ने 150 महिलाओं को निशुल्क उपचार किया और दवा भी वितरण की और इस अवसर पर मडियाहू के प्रतीक मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल प्रसिद्ध डॉक्टर एम.के. यादव भी ने निशुल्क ओपीडी देखी और इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव एवं जिलाअध्यक्ष अवधेश यादव , विधानसभा अध्यक्ष राहुल यादव ,सचिव अवधेश पाल ,ब्लॉक अध्यक्ष नीरज सिंह आदि लोगों पर उपस्थित रहे।

About Author