Jaunpur newsअजनबी दर्शनार्थी की मदद करके मिशाल बना अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार

Share

अजनबी दर्शनार्थी की मदद करके मिशाल बना अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार

Jaunpur news जौनपुर – आज जहा भागदौड़ भरी भीड़ में लोग एक दूसरे को नजरअंदाज करते हैं ऐसे मे मानवता की मिशाल बना अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सदस्य, और डॉ अभय प्रताप सिंह, शुक्रवार की रात के 9 बजे अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के सदस्य अंकित गुप्ता रामदयाल गंज बाजर में किसी कार्य से गए थे! तभी राजस्थान से दो टूरिस्ट की बस काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन करके अयोध्या धाम जा रही थी, कुछ दर्शनार्थी उतर कर चाय नास्ता कर के जब जाने लगे तो उसी मे एक सवारी नरेश सोनी राजस्थान उम्र 45 वर्ष फिसल कर गिर गए, जब लोगों ने देखा तो उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था, तुरंत अंकित गुप्ता ने ट्रस्ट अध्यक्ष उर्वशी सिंह से बात किया, अंकित ने अपने वाहन से बैठाकर जौनपुर एस आर एस हॉस्पिटल लेके पहुचे जहा, डॉक्टर अभय प्रताप सिंह ने मानवता और अतिथि देवो भव के नक्शे कदम पर कोई शुल्क या फीस ना लेकर निःशुल्क पूरा इलाज किया ।टूरिस्ट नरेश सोनी ने कहा कि आज के समय में बिना स्वार्थ के कोई किसी की मदद नहीं कर्ता है ऐसे में एक अंजान शहर में आपके अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के साथ डॉ अभय प्रताप सिंह ने इतना सहयोग और मदद किया जिसे हम आजीवन नहीं भूलेंगे मुझे लगा ही नहीं कि हम किसी दूसरे राज्य और अंजान शहर में है, भविष्य में मौका मिला तो फिर आप सभी से मिलने जौनपुर जरूर आयेंगे! आप सभी के समाज मे सेवा की तत्परता देखकर अच्छा लगा कि इतनी रात में भी किसी की मदद के लिए सक्रिय हो गए, नहीं तो पता नहीं हम लोग क्या करते, अच्छा लगा जानकर आज भी ऐसे लोग है! अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार सदैव अपने सराहनीय और नेक कार्यो के लिए शहर में एक सम्मानित स्थान रखता है, ट्रस्ट द्वारा सदैव लोगों की सेवा और ब्लड डोनेशन का कार्य भी करती रहती है!

About Author