Jaunpur news राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर महाविद्यालय में संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Jaunpur news स्थानीय। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ साइंस द्वारा एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विज्ञान दिवस विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि यह वर्ष विज्ञान और तकनीकी नवाचारों में तेजी से हो रहे बदलावों का वर्ष रहा है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरणीय स्थिरता, और अंतरिक्ष अनुसंधान जैसी नई दिशाओं को उजागर करता है।कार्यक्रम के अंतर्गत क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स के डॉ० श्याम बाबू ने कहा कि विज्ञान और डिजिटल तकनीक का प्रभाव अभूतपूर्व रूप से बढ़ रहा है ऐसे में हमें इसके सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम में “फ्यूचर ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन विषय में रसायन विज्ञान विभाग के डॉ० महेंद्र कुमार उपाध्याय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के डॉ० बृजेश प्रताप सिंह ने किया जबकि सफल संचालन डॉ० सर्वेश कुमार दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ० शुभम मौर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० अनुराग सिंह, डॉ० रवीन्द्र त्रिपाठी, डाॅ० विमल कुमार, डॉ० जलज गुप्ता, अंजली और बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author