Jaunpur news दहेज उत्पीड़न के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

दहेज उत्पीड़न के आरोपी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा
Jaunpur news जफराबाद।क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी एक दहेज उत्पीड़न के आरोपी अभियुक्त के घर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की की नोटिस चस्पा किया।
ऊक्त गांव निवासी आशीष सिंह पुत्र स्वर्गीय महातिम सिंह के विरुद्ध न्यायालय सी जे(जे डी)द्वारा गैर जमानती वारंट पर हाजिर नही होने पर कुर्की की कार्यवाही का आदेश दिया।एस आई उमेश चन्द्र पाण्डेय मय हमराहियों अली अहमद व आशुतोष मिश्र के साथ अभियुक्त के घर जाकर डुग डुगी बजवाकर धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा किया।